Ad Code

Responsive Advertisement

*धमतरी पुलिस द्वारा धमतरी नगर निगम कार्यालय में आयोजित किया साइबर जागरूकता कार्यक्रम*


 *महापौर व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति, नागरिकों को साइबर ठगी से बचने के उपाय बताए गए*

*साइबर सेल ने दी महत्वपूर्ण जानकारी, 1930 हेल्पलाइन नंबर रखने की अपील*


◆ एसपी धमतरी के मार्गदर्शन में धमतरी पुलिस द्वारा जगह जगह पर साइबर अवेयरनेस से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। 

इसी क्रम में नगर निगम कार्यालय धमतरी में साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया,कार्यक्रम में महापौर सहित सभी वार्डों के पार्षद एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

◆ धमतरी पुलिस साइबर तकनीकी सेल प्रभारी ने बताया कि साइबर फ्रॉड के नए-नए तरीके तेजी से बढ़ रहे हैं। धोखेबाज फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर धमकी देने, डिजिटल अरेस्ट के नाम पर सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो कॉल कर पैसों की ठगी करने और योजनाओं के नाम पर फर्जी लिंक भेजकर ठगी करने जैसे अपराध आम हो गए हैं। विशेषकर महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा विभिन्न संस्था/व्यवसाय/समाज के नाम पर apk फाइल लिंक भेजकर फ्रॉड करने के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं।


◆ साइबर तकनीकी सेल टीम ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि यदि किसी का इंस्टाग्राम या फेसबुक अकाउंट हैक हो जाए तो तुरंत पासवर्ड बदलें, मोबाइल चोरी हो जाए तो CEIR पोर्टल पर डिवाइस ब्लॉक कराएं तथा किसी भी अनजान लिंक को क्लिक करने से बचें। साइबर फ्रॉड की स्थिति में तुरंत राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 या नजदीकी थाने में जाकर शिकायत दर्ज करने की सलाह दी गई।

◆ कार्यक्रम के अंत में महापौर  जगदीश रामु रोहरा ने नगर निगम की ओर से साइबर सेल अधिकारियों, कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया। उन्होंने जनता से अपील की कि –

“हम सभी को सावधानियां अपनाकर खुद को और अपने परिवार को साइबर ठगी से बचाना होगा। जागरूकता ही साइबर अपराध से सुरक्षा की सबसे बड़ी ढाल है।”

Ad Code

Responsive Advertisement