संपादक राजू साहू की खास रिपोर्ट
धमतरी / रविशंकर सागर जलाशय गंगरेल पर्यटन स्थल को प्लास्टिक मुक्त करने और साफ़ सफ़ाई एवं स्वच्छता बनाए रखने कलेक्टर नम्रता गांधी के मार्गदर्शन में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके तहत् जहां प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए कपड़े के थैले, चाबी रिंग इत्यादि की दुकान महिला स्व सहायता समूह द्वारा संचालित की जा रही है, वहीं समय समय पर पर्यटन स्थल की साफ़ सफ़ाई भी की जा रही है।
इसी कड़ी में आज एस डी एम धमतरी पवन प्रेमी सहित अधिकारी, कर्मचारियों और लोगों ने अंगारमोती माता मंदिर स्थल तथा आस पास साफ़ सफ़ाई की। इसके साथ ही स्वच्छता के प्रति जागरुक करने जागरूकता रैली भी निकाली गई।