Ad Code

Responsive Advertisement

सामुदायिक पुलिसिंग के तहत स्वास्थ वर्धक, जन-जागरूकता के चलते विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न,,,

संपादक राजू साहू की खास रिपोर्ट 

 सिहावा पुलिस के इस आयोजन को लेकर ग्रामीणों ने किया सराहना,,, नगरी/सिहावा- पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन में ग्राम पदमपुर में एडिशनल एसपी नगरी अनुभाग शैलेन्द्र कुमार पांडेय की उपस्थिति में थाना प्रभारी सिहावा उमाकांत तिवारी द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्राम पदमपुर में खेलकूद बालक बालिका, 


कबड्डी ,महिलाओं की कुर्सी दौड़, इत्यादि प्रतियोगिता संपन्न करा कर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किया गया। नगरी विकास खंड के ग्राम पदमपुर में 19 जनवरी को सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्रामवासियों की उपस्थिति में स्वास्थ वर्धक और ज्ञान वर्धक विभिन्न तरह के खेलकूद प्रतियोगिता कराया गया और इस आयोजन के तहत इस प्रतियोगिता में भाग लेकर महिलाओं ने पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों के बीच सामंजस्य स्थापित की उद्देश्य को लेकर ग्रामीणों ने सराहना करते हुए सिहावा पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया वहीं कार्यक्रम में मंचासीन रहे पुलिस विभाग से उच्च अधिकारी, स्थानीय वरिष्ठजन, के आतिथ्य में संपन्न हुआ इस आयोजन को सफल बनाने में सिहावा पुलिस थाना के समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा है 

 चैनल इंडिया, rknews/ cg mp प्रतिनिधि को सिहावा थाना प्रभारी उमाकांत तिवारी ने बताया कि धमतरी जिले के पुलिस कप्तान एस पी धमतरी श्री अंजान्नय वैष्णव के निर्देशानुसार सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्राम पदमपुर में खेल कुद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 06 बालक टीम,02 बालिका टीम,30 महिलाएं जो कुर्सी दौड़ में भाग लिया,व प्रथम व द्वितीय कबड्डी में बालक वर्ग विजेता को शिल्ड व टी-शर्ट वितरण किया गया, बालिका वर्ग को भी शिल्ड और टी-शर्ट वितरण किया गया,30 प्रतियोगिता में शामिल महिलाओं को साड़ी वितरण किया गया, उसी कड़ी में 40 छोटे छोटे बालको को कापी व पेन वितरण कर उनको प्रोत्साहित किया गया इस आयोजन में श्री शैलेन्द्र कुमार पांडेय एसडीओपी पुलिस विभाग नगरी का विशेष मार्गदर्शन रहा।

Ad Code

Responsive Advertisement