संपादक राजू साहू की खास रिपोर्ट
नगरी/ सिहावा- नगर पंचायत नगरी में चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा प्रत्याशी अपने स्तर पर इस चुनाव में फतेह हासिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं इसी कड़ी में नगर पंचायत नगरी के वार्ड क्रमांक 11 मे अध्यक्ष पद हेतु अधिकृत भाजपा प्रत्याशी बलजीत छाबड़ा, वार्ड क्रमांक 11 पार्षद प्रत्याशी अश्वनी निषाद, वार्ड
क्रमांक 12 प्रत्याशी अंबिका ध्रुव ने सर्वप्रथम श्री गणेश जी व संकट मोचन हनुमान जी की पुजा अर्चना कर चुनावी जनसंपर्क का शंखनाद किया इस मौके पर प्रमुख रूप से रूपेंद्र साहु, गोपी कश्यप, भुनेश्वर यादव बुथ अध्यक्ष,प्रदीप देवांगन,लालू यादव,देवी चंदढेलकिया,फहीम खान,महेश निषाद,भौरभ नाग,विकास सोनी,
गीतेश ध्रुव, शामिल रहे इसी कड़ी में भाजपा से अधिकृत उम्मीदवार अध्यक्ष पद हेतु बलजीत छाबड़ा, अंबिका ध्रुव वार्ड क्रमांक 12 अधिकृत प्रत्याशी, अश्वनी निषाद भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी वार्ड क्रमांक 1 1 से,,,, वार्ड क्रमांक 11और 12 में घर घर जाकर लोगों से अपने लिए समर्थन और आशीर्वाद मांगा और।