Ad Code

Responsive Advertisement

सिहावा राज पटेल समाज 36 गांव के समाज प्रमुख बैठक में शामिल हुऐ,,,,, पटेल के महासम्मेलन (अधिवेशन)को लेकर हुई विशेष चर्चा,,,,,,,,

संपादक राजू साहू की खास 

सिहावा राज पटेल समाज 36 गांव के समाज प्रमुख बैठक में शामिल हुऐ,,,,, पटेल समाज के महासम्मेलन (अधिवेशन)को लेकर हुई विशेष चर्चा,,,,,,,, नगरी/ सिहावा- कोसरिया मरार पटेल समाज सिहावा राज की विशेष बैठक रविवार को सिहावा के पटेल समाजिक भवन में संपन्न हुआ बैठक में कोसरिया मरार पटेल समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश संरक्षक अमरसिंह पटेल,सिहावा राज राजा लतखोर पटेल,खुटैत नारायण पटेल, अध्यक्ष सिहावा राज पटेल समाज कन्हैयालाल कौशल, उपाध्यक्ष मोतीलाल लाल पटेल,डामे पटेल, सचिव डिलेश्वर पटेल, सहसचिव राकेश पटेल, कोषाध्यक्ष दिलीप पटेल, 



न्याय समिति से कुंज लाल पटेल, छत्तीसगढ़ प्रदेश कोसरिया मरार पटेल समाज मिडिया प्रभारी राजू पटेल, बृजलाल पटेल, सहित पटेल समाज सिहावा राज क्षेत्र अंतर्गत 36 गांव के पटेल समाज प्रमुख, महिला प्रकोष्ठ प्रमुख, सिहावा राज युवा प्रकोष्ठ प्रमुख, के आतिथ्य में बैठक आयोजित किया गया सर्वप्रथम पटेल समाज की ईष्ट देवी मां शाकंभरी के छायाचित्र की पुजा अर्चना कर बैठक प्रकिया प्रारंभ किया गया। छत्तीसगढ़ प्रदेश कोसरिया मरार पटेल समाज संरक्षक अमर सिंह पटेल ने आने वाले समय में पटेल समाज की महासम्मेलन अधिवेशन को लेकर विचार-विमर्श किया व सिहावा में पुन्नी पर्व के एक दिन पहले समाजिक स्तर में समाजिक गतिविधियों पर चर्चा तथा सिहावा गणेश घाट में हवन पूजन को लेकर सभी 36 गांव के पटेल समाज प्रमुख, महिला प्रकोष्ठ प्रमुख, 


 सिहावा राज युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष समेत सभी क्षेत्रवार पदाधिकारीयों की उपस्थिति व समाज के उत्थान के लिए विशेष पहल करने की बात कही व युवाओं को लेकर विशेष विचार दिये। इस बैठक के दौरान बृजलाल लाल पटेल अध्यक्ष मारागांव,लकेश पटेल सिहावा,मानिक पटेल घटुला, शिवनाथ पटेल फरसिया,सुनाराम पटेल गोविंदपुर, प्रेम लाल पटेल, दिलीप पटेल बेलर गांव,शिया शरण पटेल अध्यक्ष सिहावा राज अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ,भरत पटेल घुटकेल, युवराज पटेल,डिगेश पटेल, प्रभाकर पटेल सिहावा,कमल पटेल,खिलवान पटेल सांकरा, कपिल पटेल,टाकेश्वर पटेल, नरेंद्र पटेल उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ सिहावा राज, नकुल पटेल, ओमप्रकाश पटेल,गनेश पटेल, दशरथ पटेल,किशुन पटेल,रेवा पटेल, गुलाब पटेल,गोवर्धन पटेल,पुनीमा पटेल,कामनी पटेल, गंगा बाई पटेल,खुबलेश्वरी पटेल, सहित बड़ी संख्या में समाजिक बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Ad Code

Responsive Advertisement