Ad Code

Responsive Advertisement

*अवैध शराब बिक्री के तीन अलग अलग मामलों में 03 आरोपियों को 36 लीटर अवैध शराब के साथ किया गया गिरफ्तार।*


 *संपूर्ण कार्यवाही थाना फिंगेश्वर* ।

विवरण - *नया सवेरा* अभियान के अंतर्गत गरियाबंद के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा अवैध शराब ,गांजा, नशीली टैबलेट बिक्री एवं परिवहन करने वालों के विरुद्ध प्रभावित कार्यवाही कर रोक लगाने के संबंध में निर्देश दिए इसके परिपालन मे समस्त थाना प्रभारी अपने अपने थाना क्षेत्र में प्रमुख सक्रिय किए है। जो आज दिनांक को थाना प्रभारी फिंगेश्वर को मुखबिर से सूचना मिल की आरोपी घनाराम साहू पिता तिहारू साहू उम्र 56 साल साकिन बेलर थाना फिंगेश्वर के अवैध रूप से शराब रखे हैं जिसके कब्जे से 15 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 3000 रू०, इसी क्रम में आरोपी दीनबंधु ढीढी पिता स्व० दाउ लाल ढीढी उम्र 35 साल साकिन कुण्डेल थाना फिंगेश्वर के कब्जे से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 2000 रू एवं आरोपी चैतराम चेलक पिता परसराम चेलक उम्र 27 साल साकिन कौन्दकेरा थाना राजिम के कब्जे से 62 पौवा देशी मशाला शराब कीमती 6200 रू0 व एक मोटर सायकल पैशन प्रो कीमती 25000 रू कुल शराब 36.160 लीटर शराब जुमला कीमती 36,200 रू0 को जप्त कर आरोपीगणो के विरूद्ध अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से पृथक पृथक अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान तीनों आरोपियों को समक्ष गवाहन के पृथक पृथक गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

 *गिरफ्तार आरोपी* 

01) घनाराम साहू पिता तिहारू साहू उम्र 56 साल साकिन बेलर थाना फिंगेश्वर।

02) दीनबंधु ढीढी पिता स्व० दाउ लाल ढीढी उम्र 35 साल साकिन कुण्डेल थाना फिंगेश्वर।

03) चैतराम चेलक पिता परसराम चेलक उम्र 27 साल साकिन कौन्दकेरा थाना राजिम।

 *जप्त सामग्री*

 अवैध शराब 15 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 3000 रू०

 10 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 2000 रू

 62 पौवा देशी मशाला शराब कीमती 6200 रू

कुल शराब 36.160 लीटर शराब जुमला कीमती 36,200 रू. 

एक मोटर सायकल पैशन प्रो कीमती 25000 रू

Ad Code

Responsive Advertisement