*आज 122 वां एपिसोड मन की बात में पीएम मोदी ने आपरेशन सिंदूर के दौरान हमारे सैनिक द्वारा दिखाए गए पराक्रम की सराहना की, जिसने हर भारतीय को गौरवान्वित किया है, उन्होंने कई दिलचस्प विषयों पर जानकारी साझा की, जिसमें महाराष्ट्र का एक गाँव, जहाँ पहली बार बस पहुचीं हैं, शेरों की बढ़ती आबादी, की पारंपरिक बुनाई और डोन दीदी शामिल है पीएम ने शहद उत्पादन और मधुमक्खियों को बचाने के महत्व पर भी प्रकाश डाला आज प्रधानमंत्री मोदी जी के मन की बात सुनते हुए स्वामी विवेकानंद वार्ड क्रमांक 7 नगर पंचायत नगरी के भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता केशर बोदेले, कमलेश्वरी बोदेले, शंशाक बोदेले, चेलेश्वरी लखन साहू पार्षद उपस्थित थे*