*धमतरी पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर कर रही है वैधानिक कार्यवाही*
*आरोपियों से कुल 25 नग गोवा व्हीस्की अंग्रेजी शराब कीमती 3,000/- रूपये एवं प्रयुक्त मो०सा० कीमती 20,000/- रूपये जुमला 23000/- रूपये जप्त कर,धारा 34 (ए)आब०एक्ट के तहत की गई कार्यवाही*
धमतरी पुलिस थाना सिहावा को मुखबिर से सूचना मिली की बिरगुड़ी चौक सिहावा के पास दो व्यक्ति मोटर सायकल में अवैध शराब बिक्री हेतु परिवहन कर ले जा रहे हैं,की सूचना पर तत्काल सिहावा पुलिस द्वारा बिरगुड़ी चौक सिहावा के पास जाकर बताये हुलिए के आधार पर अवैध रुप से शराब ले जा रहे दो आरोपियों को मोटर सायकल क्र.सी.जी.27 एन-1824 को रोककर पकड़े,दोनों आरोपी लक्ष्मीनारायण मंडावी एवं उमेश कुमार मरकाम के कब्जे से थैले के अंदर 25 गोवा व्हीस्की अंग्रेजी शराब कीमती 3000/- रूपये एवं प्रयुक्त मोटर सायकल कीमती 20,000/- रुपये,जुमला कीमती 23,000/- रूपये को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना सिहावा में अप.क्र. 35/25 धारा 34 (ए) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया।
*आरोपियों का नाम*-: *(01)* लक्ष्मीनारायण मंडावी उर्फ नरेन्द्र पिता छबीलाल मंडावी उम्र 26 वर्ष साकीन कोसमी,थाना बिश्रामपुरी,जिला कोंडागांव (छ०ग०)
*(02)* उमेश कुमार मरकाम पिता सुखचरण मरकाम उम्र 27 वर्ष, साकीन कोसमी,थाना बिश्रामपुरी,जिला कोंडागांव (छ०ग०)
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना सिहावा से प्रआर.शिव शंकर ठाकुर,आर.चंडीकेश्वर चौहान, टिकेश्वर साहू का विशेष योगदान रहा।