*हितग्राहियों को किया गया शासकीय योजनाओं से लाभान्वित*
धमतरी / सुशासन तिहार के तीसरे चरण में जिले में समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान सुशासन तिहार में मिले आवेदनों के साथ ही शासन की योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जा रही है।
साथ ही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से भी हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। आज मगरलोड विकासखण्ड के ग्राम पंचायत भेण्डरी और नगरी विकासखण्ड के सिहावा में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। भेण्डरी क्लस्टर में आयोजित समाधान शिविर में कुल 8 हजार 235 आवेदन मिले, जिसमें मांग संबंधी 8 हजार 98 आवेदन और शिकायत से संबंधित 137 आवेदन शामिल हैं।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 68 लोगों का सिकलसेल, बीपी, शुगर सर्दी बुखार एवं कमजोरी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है तथा 07 हितग्राहियों को आयुष्मान वय वंदन कार्ड का वितरण किया गया है। पशुधन विकास विभाग द्वारा 04 हितग्राही को कुक्कुट पालन के लिए राशि एक लाख एक हजार 160 रूपये का चेक प्रदाय किया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 05 महिलाओं की गोदभराई की गई। इसके साथ ही 5 बच्चों को अन्न प्रासन्न तथा 08 बच्चों को पोषण कीट और 11 किशोरी बालिकाओं को स्वच्छता एवं पोषण किट वितरण किया गया है। ग्राम पंचायत भेण्डरी में आयोजित समाधान शिविर में ग्राम पंचायत चन्द्रसुर, बुडेनी, नवागांव (बु), चन्दना, परसट्ठी, परेवाडीह, मोहरेंगा, करेलीबड़ी, धौराभाठा कु० एवं कुण्डेल के ग्रामीण उपस्थित रहे।
इसी तरह नगरी विकासखण्ड के सिहावा में भी समाधान शिविर का आयोजन किया गया। सिहावा क्लस्टर को कुल एक हजार 601 मांग एवं 11 शिकायत संबंधी आवेदन प्राप्त हुए, जिसकी जानकारी ग्रामीणों को दी गई। समाधान शिविर में विधायक सिहावा अम्बिका मरकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सार्वा, पूर्व विधायक सिहावा पिंकी शाह, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि प्रकाश बैस, जनपद पंचायत के अध्यक्ष महेश मोटा, उपाध्यक्ष हिरदय साहू, जनपद सदस्य प्रेमलता नागवंशी, मुनेद्र ध्रुव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। शिविर में सहकारिता विभाग एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं द्वारा 03 हितग्राही को रूपे कार्ड, 01 हितग्राही को नगद ऋण, 03 हितग्राही को केसीसी कार्ड, 02 हितग्राही को खाद का वितरण किया गया। इसी तरह शिक्षा विभाग द्वारा 01 हितग्राही को हाथ गिनती पजल, 01 हितग्राही को प्लास्टिक आकृतियां, 01 हितग्राही को उंगलियों के अभ्यास कलर पिरामिड, 01 हितग्राही को आकृतियों बोर्ड पजल, 01 हितग्राही को कलर पिरामिड, 01 हितग्राही को अंगों का पजल और 01 हितग्राही को लो विजलन किट प्रदाय किया गया। महिला बाल विकास विभाग द्वारा 04 बच्चों को पोषण किट, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 04 हितग्राही को आयुष्मान कार्ड और वंदन वय कार्ड , राजस्व विभाग द्वारा 37 हितग्राहियों को किसान पुस्तिका और जनपद पंचायत द्वारा 03 हितग्राहियों को राशन कार्ड का वितरण किया गया। समाधान शिविर सिहावा क्लस्टर में बांसपानी, भड़सिवना, भीतररास, बिरगुडी, छिपलीपारा, देवपुर, हरदीमाठा, मुकुंदपुर, सेमरा, टांगापानी, हीरीडीह, कोंगेरा को शामिल किया गया।