Ad Code

Responsive Advertisement

*चन्दना(मगरलोड) में हिन्दू जागरण मंच ने समाज को जागृत किया*


 

*युवाओं में सनातन संस्कृति का पल्लवन ही समाज का सुधार है :- हिन्दू जागरण मंच धमतरी*

*हिन्दू जागरण मंच धमतरी आदिवासी क्षेत्रों के साथ  ग्रामीण अंचलों भी लगातार अपनी जिला और खंड कार्यकारणी के माध्यम से समाजिक जागरण , संस्कार, संस्कृति भारत की  सनातन सभ्यता को गांव गांव में जगाने का कार्य कर रही है लोगो को हिंदू जागरण मंच से काफी आशाएं है लोग जागरण मंच के कार्य से प्रभावित होकर संघ उद्देश्य को हिंदू समाज की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण कड़ी मान रहे हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक पुरुषोत्तम निषाद द्वारा जिले के समस्त गांवों में अपनी ग्रामीण सुरक्षा समिति को लेकर कार्य करते हुए समाज सुधार के लिए युवाओं को संगठित कर रहे है मगरलोड खंड संयोजक पुरुषोत्तम पटेल ने ग्रामीणों , युवाओं को समरसता की भाव समाज में लाने के लिए हिन्दू जागरण मंच  के प्रमुख उद्देश्य पर चर्चा किए ग्रामीणों ने हिन्दू जागरण मंच के कार्य को ग्राम चंदना में  सुचारु रूप से जागृत करने के लिए ग्रामीण सुरक्षा समिति में ग्राम संयोजक त्रिलोक वर्मा,सहसंयोजक,करण वर्मा शुभम नागवंशी और सहयोग के रूप में भागवत साहू,भीष्म साहू,निखिल निर्मलकर मोहेद्र सागरवंशी, भीष्म सिंह राजपूत,वेदप्रकाश वर्मा धन्नू लाल  को दायित्व दिया गया जिसमें डोमेश्वर निषाद उपस्थित थे*!

  *इधर जिले की गतिविधियों पर जिला सहसंयोजक  डाकेश्वर साहू,चित्रेश साहू,प्रतीक सोनी  जिला युवा आयाम सत्यम सिन्हा,प्रचार आयाम तुषार साहू  ने  कहा  असमाजिक गतिविधिया जो संचालित हो रहे  हिंदू समाज किसी शर्त  में बर्दास्त नहीं करेगी  अवैध गतिविधियों पर विशेष कार्यवाही और सभी हिन्दू समाज  को चिंतन, करते हुए संगठित रहने कहा नगर संयोजक अमित सोना,आयुष ,ऋतिक जगत,प्रांत युवा प्रमुख दीपक सिंह ठाकुर,प्रवीण साहू ने  जिले में शांति व्यवस्था के लिए प्रशासन से कड़ी कार्यवाही की मांग की है*

Ad Code

Responsive Advertisement