Ad Code

Responsive Advertisement

सांकरा रोड, धरमकांटा के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहा है 1 आरोपी गिरफ्तार


■ *“धमतरी पुलिस, थाना नगरी द्वारा अवैध शराब बेचने वाले आरोपी के विरुद्ध की गई वैधानिक कार्यवाही”*


■ *“आरोपी से 25 पौवा देशी,03 पौवा अंग्रेजी शराब एवं 02 बीयर कुल कीमती 2760/- रू० जप्त -धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही”*


●धमतरी पुलिस द्वारा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के कारोबार के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही है।

 इसी क्रम में थाना नगरी पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सांकरा रोड, धरमकांटा के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहा है।

● सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने दबिश दी और आरोपी कैलाश साहू पिता अर्जुन साहू, उम्र 45 वर्ष, निवासी वार्ड क्र. 09, लाइनपारा नगरी को गिरफ्तार किया।



 ◆ *जप्त शराब एवं अन्य सामग्री*-

● 25 पौवा देशी प्लेन शराब – कीमती 2000/- रुपये

● 03 पौवा अंग्रेजी शराब – कीमती 400/- रुपये

● 02 नग बीयर – कीमती 360/- रुपये

कुल जप्त संपत्ति - 2760/- रुपये

●आरोपी के विरुद्ध थाना नगरी में अपराध क्रमांक 36/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर पेश कर जेल भेजा गया है।

◆ *धमतरी पुलिस का संदेश*

धमतरी पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि अवैध शराब बिक्री एवं नशे से संबंधित किसी भी प्रकार की गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। आपकी सूचना पर त्वरित एवं सख्त कार्यवाही की जाएगी,और आपकी पहचान गोपनीय रखी जायेगी।

Ad Code

Responsive Advertisement