गोड़वाना समाज युवा प्रभाग उपक्षेत्र नगरी के नेतृत्व में 24 दिसम्बर 2025 को ग्राम बोकराकट्टा (मुकुंदपुर) में पेसा दिवस मनाया गया तथा पेसा दिवस के साथ दो दिवसीय कार्यशाला का प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पेनठाना में पेन पुरखा की सेवा अर्जी के बाद रेलापाटा के साथ किया गया। विषय वक्ता भारत मरकाम तथा प्रमोद कुंजाम ने पेशा कानून के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रवण मरकाम, विशेष अतिथि प्रमोद कुंजाम, अध्यक्षता सुखराम मरकाम करेंगे, विशिष्ट अतिथि सुखबती मरकाम, राधेश्याम नेताम, वेदप्रकाश मंडावी, रामदेव सोरी तथा सामाजिकगण अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
कार्यशाला में 21 ग्राम के युवा-युवती सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे।
युवा प्रभाग की ओर से अध्यक्ष जीवन कोर्राम, उपाध्यक्ष प्रवचन नेताम, सचिव भागीरथी दर्रो, दानेश्वर सोरी, नोहर मरकाम, उमेन्द्र नेताम, नागेश मरकाम, विनोद मरकाम, दुर्गा मंडावी, भारती, कुलदीप कोर्राम, शत्रुघन मरकाम, प्रदीप मरकाम, पूरन मरकाम, गुलशन नेताम, कृष्णा मरकाम, भानुप्रताप कुंजाम एवं समस्त युवा प्रभाग के साथी उपस्थित थे।
