गोड़वाना समाज की रीति-नीति-नियम आदिम समय से प्रकृति से जुड़ी रही है। इस महान परम्परा में नवाखाई त्यौहार बड़े उत्साह और भव्यता से गोड़वाना समाज मनाता है। इस महान पर्व को गोंडी में पुनांग तिन्दाना पंडुम कहते हैं जो प्रतिवर्ष भादो माह के शुक्ल पक्ष के नवमी तिथि को मनाई जाती है।
यह केवल पर्व नहीं है यह गोंडी संस्कृति और प्रकृति शक्ति के महान आस्था का दिवस है। इस दिन सभी गोंड समुदाय अपने पुरखों को नया अन्न अर्पित करके प्रकृति को और अपने पुरखों को नवाखाई पर्व के लिए आभार प्रकट करते हैं।
नवाखाई पर्व को हर्षोंउल्लास से मनाने के लिए गोड़वाना समाज युवा प्रभाग उपक्षेत्र नगरी ने भी विचार मंथन किया । 1 सितम्बर को सभी अपने परिवार के साथ नवाखाई पर्व मनायेंगे, 2 सितम्बर को ठाकुर जोहारनी ग्राम स्तर पर होगा फिर 7 सितम्बर को उपक्षेत्र स्तर पर ठाकुर जोहार एवं मिलन समारोह कार्यक्रम रहेगा।
अध्यक्ष जीवन कोर्राम, सचिव भागीरथी दर्रो, सहसचिव मानेश्वरी सोरी, सलाहकर विनोद मरकाम, संरक्षक नोहर सिंह मरकाम , संचारक उमेन्द्र नेताम, मीडिया प्रभारी रितिक कुंजाम, दामेश्वर सोरी, कृष्णा मरकाम, भानुप्रताप कुंजाम तथा अन्य युवा-युवती उपस्थित थे।