राजू साहू की खास रिपोर्ट
भारतीय किसान संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के नेतृत्व में आज ग्राम परसटठी (रामपुर) आज बलराम की जन्म उत्सव पर बलराम जयंती व किसान दिवस के रुप धूमधाम से मनाया गया सर्वप्रथम भारत माता एवं बलराम जी छायाचित्र फूल माला
आर्पण दीप प्रज्ज्वलित कर आज किसान दिवस मनाया गया जिसमे उपस्थित टोमन लाल साहू सरपंच, गौतम साहू, मगरलोड साहू समाज के अध्यक्ष तोषण साहू, देवीप्रसाद, परमेश्वर साहू, राधे प्रसाद साहू ,रितराम, धनजीत, एवं समस्त किसान उपस्थित रहे