Ad Code

Responsive Advertisement

*Crime news:- सुने मकान में सोने का जेवर एवं नगदी रकम चोरी करने वाले तीन आरोपी सहित विधि से संघर्षरत बालक को किया गया गिरफ्तार*


  *मामला थाना राजिम मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है, कि दिनांक 28/08/2025 को प्रार्थी कोमलराम सोनकर पिता मंगलूराम उम्र 44 साल साकिन बकली थाना राजिम जिला गरियाबंद निवासी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 27/08/2025 के रात्रि अपने परिवार को लाने के लिए अपने ससूराल गया हुआ था। दिनांक 28/08/2025 के सुबह घर आकर देखा तो घर के दरवाजे का ताला टुटा हुआ था। घर के पीछे बाडी जाने वाले रास्ता का दरवाजा खुला हुआ था। परिवार वालों के साथ मिलकर घर मे रखे पैसे एवं सामानों को चेक किया तो फैंसी दूकान के अंदर का दरवाजा का कुंदा टुटा हुआ था। दुकान अंदर ड्राज मे रखे नगदी रकम 17,000 रू0 एवं मुख्य कमरा के गोदरेज मे रखे नगदी 50,000 रू0 एवं 02 नग पुराना सोने का चैन किमती करीबन 70,000 रू0 कुल जुमला किमती करीबन 1,37,000 रू0 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना राजिम मे अपराध क्रमांक 262/2025 धारा 305, 331(4) भा0न्या0स0 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। प्रकरण के गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा चोरी के अज्ञात आरोपी की शीघ्र गिरफ्तार करने के संबंध में निर्देशित किया गया था। दिये गये निर्देश के परिपालन में चोरी के संबंध में स्पेशल टीम एवं मुखबीर सक्रिय किया गया था। 

प्रकरण मे विवेचना दौरान स्पेशल टीम एवं मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति सोने का चैन बेचने के फिराक मे घुम रहा है। सूचना मिलते ही संदेही व्यक्ति को घेराबंदी कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर नाम पता पुछने पर अपना नाम डिगेश उर्फ छर्री उर्फ भुपेन्द्र कुर्रे पिता गिरधारी कुर्रे निवासी बकली कर रहने वाला बताया। चोरी के संबंध में पुछताछ करने पर बताया की अपने साथ विधि से संघर्षरत बालक सहित दो और अन्य साथी भुपेन्द्र कुर्रे, अजील मिरी के साथ मिलकर कोमलराम सोनकर के घर मे पीछे बाडी की ओर से उनके घर के छत के उपर मे जाकर कुदाली से उपर के कमरा मे लगे ताला को तोडकर उनके घर अंदर घूसकर उपर के कमरे में रखे अलमारी को वही पास मे रखे चाबी से खोलकर वहा रखे नगदी रकम 50,000 रू0 एवं 02 नग सोने का चैन को चोरी कर नीचे आकर दुकान के गल्ला मे रखे नकदी रकम 17,000 रू0 को चोरी कर पीछे के रास्ते से ही निकलकर वहा से भागे थे। प्रकरण में संलिप्त विधि से संघर्षरत बालक सहित तीन अन्य आरोपी  01) डिगेश उर्फ छर्री उर्फ भुपेन्द्र कुर्रे, 02) मोहन टण्डन उर्फ राकेश, 03) अजील मिरी उर्फ चिकू, के कब्जे से चोरी के दो नग सोने का चैन किमती करीबन 70,000 रू0, नगदी रकम 64 हजार रूपये को बरामद कर समक्ष गवाहन के जप्त किया गया। आरोपीयों के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

*गिरफ्तार आरोपी -*

 01. डिगेश उर्फ छर्री उर्फ भुपेन्द्र कुर्रे पिता गिरधारी कुर्रे उम्र 19 साल,

02. मोहन टण्डन उर्फ राकेश पिता विजय टण्डन उम्र 21 साल,

03. अजील मिरी उर्फ चिकू पिता हिरा मिरी उम्र 19 साल, सभी ग्राम बकली निवासी थाना राजिम जिला गरियाबंद  

04. विधि से संघर्षरत बालक।

Ad Code

Responsive Advertisement