Ad Code

Responsive Advertisement

✦ *साइबर अपराध, मानव तस्करी एवं नशा मुक्ति पर दी विस्तृत जानकारी - हेल्पलाइन नंबरों से कराया अवगत*


*धमतरी पुलिस शक्ति टीम ने शास.पूर्व माध्यमिक शाला भटगांव में चलाया जागरूकता अभियान*

◆ धमतरी जिले में बच्चों, महिलाओं एवं आम नागरिकों की सुरक्षा और जागरूकता को लेकर धमतरी पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी पहल की जा रही है।

इसी तारतम्य में धमतरी पुलिस शक्ति टीम ने आज शास.पूर्व माध्यमिक शाला भटगांव में पहुंचकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया।

■ *साइबर अपराध से बचाव की जानकारी*-: 

शक्ति टीम ने बच्चों को बताया कि आज के समय में साइबर अपराध सबसे तेज़ी से बढ़ता अपराध है। इंटरनेट पर अज्ञात लिंक, फर्जी कॉल, ओटीपी साझा करना, फेक सोशल मीडिया आईडी बनाकर ठगी करना जैसे अपराधों से सावधान रहना आवश्यक है। बच्चों को समझाया गया कि किसी भी संदिग्ध मैसेज, कॉल या लिंक पर प्रतिक्रिया न दें तथा तत्काल अपने माता-पिता, शिक्षक अथवा पुलिस को जानकारी दें।

■ *मानव तस्करी एवं सुरक्षा संबंधी जानकारी*-: 

टीम ने छात्र-छात्राओं को मानव तस्करी से होने वाले खतरे, अज्ञात लोगों द्वारा लालच या प्रलोभन दिए जाने की स्थिति में सतर्क रहने और तुरंत परिवार या पुलिस को बताने की सलाह दी। उन्हें समझाया गया कि हर बच्चा समाज का अमूल्य हिस्सा है और उनकी सुरक्षा सर्वोपरि है।

■ *नशा मुक्ति का संदेश*-: 

नशा करने से व्यक्ति, परिवार और समाज पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों को विस्तार से समझाया गया। बच्चों को प्रेरित किया गया कि वे स्वयं नशे से दूर रहें और अपने मित्रों एवं परिजनों को भी इस बुरी लत से दूर रहने की प्रेरणा दें।

■ *हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी*-: 

कार्यक्रम के दौरान बच्चों को महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर याद रखने और उपयोग करने की सलाह दी गई - 

◆ साइबर क्राइम टोल फ्री नंबर - 1930 (ऑनलाइन धोखाधड़ी एवं साइबर अपराध की शिकायत हेतु)

◆ चाइल्ड लाइन - 1098 (बच्चों से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या या उत्पीड़न की शिकायत हेतु)

◆ महिला हेल्पलाइन - 1091 (महिलाओं की सुरक्षा और सहायता के लिए)

◆ टीम ने बच्चों को यह भी बताया कि संकट की किसी भी स्थिति में इन नंबरों पर निशुल्क कॉल करके मदद प्राप्त की जा सकती है।

■ *शक्ति टीम की भूमिका*-:

शक्ति टीम ने बच्चों से संवादात्मक तरीके से प्रश्नोत्तर भी किया और उन्हें जागरूक रहने के साथ-साथ साहसपूर्वक अपनी समस्याएं बताने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने भी सक्रिय भागीदारी करते हुए प्रश्न पूछे और पुलिस की पहल की सराहना की।

◆ धमतरी पुलिस की शक्ति टीम का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा, जिसके तहत जिले के अन्य शैक्षणिक संस्थानों एवं ग्रामों में जाकर बच्चों, किशोरों और महिलाओं को जागरूक किया जाएगा। इस तरह के कार्यक्रमों का उद्देश्य केवल अपराध की रोकथाम ही नहीं बल्कि एक सुरक्षित, जागरूक और सहयोगी समाज का निर्माण करना है।

Ad Code

Responsive Advertisement