आज शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला हरदी में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वच्छता और स्वस्थ जीवन शैली की आदते विकसित करने के उद्देश्य से यूथ एंड इको क्लब, विज्ञान एवं गणित क्लब के द्वारा साबुन बैंक की स्थापना की गई। इस पहल का नेतृत्व शिक्षक अशोक कुमार साहू के द्वारा किया गया। साबुन बैंक के स्थापना के बाद बच्चों को हाथ धोने के सही तरीके भी शिक्षक अशोक कुमार साहू के द्वारा बताया गया।
साबुन बैंक का शुभारंभ संस्था प्रमुख भूषण लाल जगनायक के द्वारा किया गया। शिक्षक रेमन लाल धृतलहरे ने कहा बच्चों में स्वच्छता की आदत डालना आज की सबसे बड़ी जरूरत है। साबुन बैंक के माध्यम से बच्चों को नियमित रूप से हाथ धोने की आदत डालने, संक्रमण से बचाव एवं स्वच्छता के महत्व को समझने का प्रयास किया जा रहा है। इस कार्य में विद्यालय के शिक्षक, पलक,शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्यों एवं विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भागीदारी निभाते हुए स्वेच्छा से साबुन दान किया और आगे भी करते रहने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में शिक्षक डायमन ध्रुव, इन्देश्वरी कश्यप ,भेखराम नगारची, केशर कुमार साहू के अलावा इको क्लब के सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
छात्र एवं शिक्षको ने जागरूक
करने के लिए लिया संकल्प उनके द्वारा विद्यालय परिसर में संकल्प लिया गया कि हम स्वच्छता को विद्यालय तक सीमित न रखकर इस समाज में भी जागरूकता के रूप में फैलाया जाएगा। शिक्षक अशोक कुमार साहू ने कहा कि साबुन बैंक केवल एक संग्रहण स्थान नहीं बल्कि बच्चों में स्वस्थ्य आदतों का संस्कार देने का एक माध्यम है। स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन का नींव है। इस दिशा में सभी का सहयोग सराहनीय हैं। बाल कैबिनेट के प्रधानमंत्री शकुंतला निषाद के द्वारा अपने मंत्रियों को अपने जन्म दिवस पर विद्यालय को कम से कम एक साबुन दान करने के लिए संकल्प दिलाया।यह पहल बच्चों में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधी व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।