जिला शिक्षा अधिकारी जिला धमतरी अभय कुमार जायसवाल एवं टीम विनोबा के द्वारा शासकीय माध्यमिक शाला हरदी के शिक्षक अशोक कुमार साहू विनोबा एप्स में नवाचारी गतिविधियां एवं बेहतर कार्य करने के लिए जिला स्तरीय माह अगस्त पोस्ट आफ मंथ के विजेता का सम्मानित किया गया। अशोक कुमार साहू ने इस उपलब्धि का श्रेय विद्यालय के बच्चों स्टाफ एवं संकुल के शिक्षक साथियों एवं गांव वालों के सहयोगात्मक संबंध को दिया। अशोक कुमार साहू शिक्षक अधिकतर नवाचारी गतिविधियों नए तरीके से अध्ययन अध्यापन कराने और टी एल एम के माध्यम से शिक्षण कार्य करने के लिए अधिकतर प्रयोग एवं प्रयास करते रहते हैं। उनके ही प्रयास से विद्यालय में स्मार्ट क्लास हेतु स्मार्ट टीवी वर्ष 2022 23 में लिया गया। विद्यालय में प्रोजेक्टर एवं स्मार्ट टीवी के माध्यम से शिक्षण कार्य कराया जाता है।
सर के द्वारा शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठने के लिए निरंतर रूप से प्रयास किया जाता है प्रत्येक गुरुवार को सामान्य ज्ञान से संबंधित चर्चा परिचर्चा किया जाता है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी को और बेहतर करने के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई। अशोक कुमार साहू शिक्षक इसके पूर्व माह जून पोस्टर ऑफ़ मंथ के विजेता ब्लॉक स्तर पर प्राप्त कर चुके हैं। इस उपलब्धि तथा संकुल एवं स्कूल का नाम रोशन करने के लिए उन्हें विकासखंड शिक्षा अधिकारी एमके ध्रुव सर, संकुल प्राचार्य अशोक कुमार पटेल सर, खैरझिटी प्राचार्य धीरज देवांगन सर, संकुल समन्वयक घनश्याम साहू, श्री मनोज कुमार साहू प्रधान पाठक प्राथमिक शाला खैरझिटी, खिलेश्वर कश्यप, शैलेंद्र पारीख सर , घनश्याम यादव, स्टॉप के रेमनलाल धृतलहरे सर, डायमंड ध्रुव सर केशर कुमार साहू सर, संकुल के समस्त प्रधान पाठक शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।