धमतरी :- पटेल समाज बारना राज पदाधिकारी नें गुरुवार कों धमतरी विधायक माननीय ओंकार साहू से सौजन्य मुलाकात कर जन्मदिवस की अनंत बधाई-शुभकामनायें संप्रेषित कर समाज की विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रेषित किया गया एवं बारना राज मे विगत माह भयानक सड़क हादसा घटित हुए उसमे शामिल धमतरी विधानसभा अंतर्गत क़े घायलों स्वजातीय जनों क़े उपचार्थ हेतु आर्थिक सहयोग (स्वेछानुदान) राशि स्वीकृति बाबत मांग पत्र सौंपा गया , जिसे माननीय धमतरी विधायक नें सहर्ष स्वीकार कर अतिशीघ्र स्वेच्छानुदान सहयोग राशि स्वीकृत करने का आश्वासन दिया !
इस अवसर पर प्रमुख रूप सें पटेल समाज जिला सचिव पुरुषोत्तम पटेल, बारना राज अध्यक्ष देवेंद्र पटेल, राजसचिव श्यामाचरण पटेल, संरक्षक पिधुराम पटेल, भोजराम पटेल, योगेंद्र पटेल,नीरज पटेल, गुलशन पटेल, धर्मेंद्र पटेल सहित आलोक उपस्थित रहें!
मैं पटेल समाज बारना राज की ओर से श्री विधायक महोदय जी का बहुत-बहुत धन्यवाद आभार क़े साथ पुनः जन्मदिवस की शुभकामनायें प्रेषित करता हुँ , आशा व विश्वास हैं की आपके विधायकी नेतृत्व मे धमतरी विधानसभा का चंहमुखी विकास हों...!!