कुरूद। विधायक आदर्श ग्राम परखंदा में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित रजत जयंती महोत्सव, जो कि छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है का आयोजन दिनांक 11 सितम्बर 2025 को किया गया ।
जिसमें सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच श्रीमती माधुरी मोहित साहू, विशिष्ट अतिथि महेश ध्रुव जनपद सदस्य , सहित पंचायत के पंचगणों के द्वारा मां सरस्वती एवं भारत माता के पुष्पमाला अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
पश्चात कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए ख़ेमलता शुक्ला एवं मोनिका साहू द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा बाल विवाह रोकथाम के लिए विस्तृत जानकारी दी गई परियोजना अधिकारी द्वारा उपस्थित लोगों को एनिमिया बीमारी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई ।
उक्त कार्यक्रम में 24 गर्भवती महिलाओं का गोद भराई कराया गया। तथा 6 माह पूर्व जन्मे बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार कराया गया साथ ही स्वस्थ बच्चा पुरस्कार प्रदान किया गया साथ ही महिलाओं के लिए मनोरंजन कार्यक्रम जैसे मोमबत्ती जलाएं प्रतियोगिता, व्यंजन प्रतियोगिता कुर्सी दौड़ तथा मटका फोड़ का आयोजन कराया गया, सभी विजिट प्रतिभागी को प्रथम व द्वितीय पुरस्कार प्रदाय किया गया । अंततः कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का स्वल्पाहार दिया गया तत्पश्चात कार्यक्रम के समापन की घोषणा किया गया । उक्त कार्यक्रम में जनपद: परियोजना अधिकारी सरिता कुशवाहा,पर्यवेक्षक कुमारी रेणुका साहू, सोमलता शुक्ला, कुमारी मोनिका साहू आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता मिथिला साहू, लता भगत, भेनमती साहू, सहायिका सुरजा सोनकर जनपद: जनपद सदस्य महिला बाल विकास सभापति सिंधु बैस, जनपद सदस्य महेंद्र ध्रुव, मोहित साहू, पदमा साहू, सविता साहू, पूनम साहू, गजेंद्र साहू, संतोष निषाद, दसोदा निषाद यशोदा साहू, लुकेश साहू, रूपेश निषाद, युगल साहू, ललित बारले, सीताराम साहू, उग्गू रजक, दुर्गेश यादव, विवेक वैष्णव, अभिषेक वर्मा, राजा साहू, सहित ग्रामीणजन काफी संख्या में उपस्थित थे।