मगरलोड ब्लाक के ग्राम पंचायत मोहरेंगा में ध्रुव भवन व सीसी रोड का भूमि पूजन का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें मुख्यातिथि के रूप में हमारे जनपद पंचायत मगरलोड के सभापति माननीय राजेश साहू जी एवं हीरालाल साहू पूर्व मेघा मंडल अध्यक्ष, एवं हमारे ग्राम पंचायत के सरपंच प्रीति भूपेंद्र ध्रुव व उपसरपंच कुलाश राम यादव, पंचगण, बलराम निषाद, घनश्याम पटेल, नेतराम निषाद,दुर्जन पटेल, शांता साहू, तेजेश्वरी पटेल आमीन पटेल व हमारे ग्राम के बैगा मेघनाथ ध्रुव व राजेंद्र ध्रुव कोमल ध्रुव भूपेंद्र ध्रुव भूतपूर्व सरपंच व ग्रामीण गण उपस्तिथि थे जिनके माध्यम से भूमि पूजन का कार्य संपन्न किया गया