Ad Code

Responsive Advertisement

*मामूली विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई पर किया कैंची से जानलेवा हमला - आरोपी गिरफ्तार*


 

🔹 *कोतवाली पुलिस की तत्परता- घटना के कुछ ही घंटों में आरोपी को दबोचा*

🔹 *घटना में प्रयुक्त हथियार (कैंची) जप्त, आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया*

◆थाना सिटी कोतवाली धमतरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोरिद शांति चौक निवासी आरोपी तेजराम देवांगन उर्फ चुक्कू पिता स्व. रामकुमार देवांगन उम्र 35 वर्ष का अपने छोटे भाई चंद्रकांत उर्फ पिंटू से मोटरसाइकिल को लेकर अक्सर विवाद होता था।

◆ बताया गया कि चंद्रकांत अक्सर आरोपी का मोटरसाइकिल मांगकर ले जाता था और उसे खराब हालत में वापस करता था। इसी बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच कई बार विवाद हो चुका था।

◆ दिनांक 06.09.2025 की रात लगभग 10:30 बजे इसी विवाद के चलते आरोपी तेजराम ने अपने छोटे भाई चंद्रकांत पर घर में रखी कैंची से पेट और पीठ पर हमला कर गंभीर चोटें पहुँचाई और घटना के बाद मौके से फरार हो गया।

◆ सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए आरोपी की तलाश शुरू की और कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गवाहों की उपस्थिति में घटना में प्रयुक्त कैंची जप्त की गई।

◆ आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक दर्ज कर धारा 109 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया और आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

◆ *आरोपी का विवरण*

नाम - तेजराम देवांगन उर्फ चुक्कू

पिता का नाम - स्व. रामकुमार देवांगन

उम्र - 35 वर्ष

निवासी- सोरिद शांति चौक, थाना सिटी कोतवाली धमतरी, जिला धमतरी (छ.ग.)

Ad Code

Responsive Advertisement