छत्तीसगढ़ ग्राम पटेल संघ पंजीयन क्रमांक 2870 बैठक हुआ सम्पन्न जिसमें वीर मेला आयोजन समिति राजा राव पठार के अध्यक्ष उमेंद्र राम गंगेले ,महासचिव कृष्ण कुमार ठाकुर (जादूगर,कांकेर संसद भोज राज नाग ,पूर्व विधायक प्रीतम साहु , पटेल संघ हुलास मगरलोड़ के कोषाध्यक्ष ,जनपद अध्यक्षा एवं अन्य अतिथि व sdm,तथा tahshildar साहब ने हमारे प्रादेशिक आम सभा बैठक 23 सितंबर 2025 में शामिल हुए ।
आज के सभा में चारों संभाग से लगभग हजारों ग्राम पटेलों की गौरवमय उपस्थिति रही।