*केरेगांव पुलिस की तत्परता - पीड़िता की शिकायत पर तत्काल अपराध दर्ज*
🔹 *आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल*
◆ थाना केरेगांव क्षेत्र की एक पीड़िता ने लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि प्रायवेट काम के सिलसिले में कांटा कुर्रीडीह में आने जाने के दौरान आरोपी से मुलाकात एवं जान पहचान हुई थी,इस दौरान आरोपी ने प्रार्थिया को तलाकशुदा जानते हुए,उसका फायदा उठाकर शादी का प्रलोभन देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए थे,जिससे प्रार्थिया 07 माह कि गर्भवती हो गई,आरोपी से जब शादी के लिए बोली तो शादी करने के लिए मना कर दिया।
आवेदन पर त्वरित संज्ञान लेते हुए थाना केरेगांव में अपराध क्रमांक 18/2025 धारा 69 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
◆ वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में जांच के दौरान आरोपी वेदराम मंडावी पिता स्व. शांताराम मंडावी उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम जरहाखार कांटाकुरीडीह को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया, जिस पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
◆ *आरोपी का नाम*-: वेदराम मंडावी पिता स्व. शांताराम मंडावी उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम जरहाखार कांटाकुरीडीह,थाना केरेगांव, जिला धमतरी (छ.ग.)