संपादक राजू साहू की खास रिपोर्ट
नगरी/ सिहावा -जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 12 के प्रबल दावेदार कांग्रेस से समर्पित सक्रिय सदस्य अंजोर सिंह निषाद जी पिता स्वर्गीय सोनाऊराम निषाद जी (केंवट)(अन्य पिछड़ा वर्ग) ग्राम हिरापुर सिहावा है क्षेत्र में बहुत ही प्रभावशाली शख्स के नाम से जाने पहचाने जाते हैं वही समाजिक दृष्टिकोण में वर्तमान में ब्लाक अध्यक्ष हैं निषाद समाज सिहावा नगरी के, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के तहसील उपाध्यक्ष है। धार्मिक के क्षेत्र में संरक्षक है श्री श्रृंगीऋषि विकास समिति सिहावा के, राजनैतिक के क्षेत्र में प्रदेश सचिव छत्तीसगढ़ मछुवा कांग्रेस में, अंजोर सिंह निषाद सन् 1984 से आज वर्तमान तक कांग्रेस पार्टी के समर्पित सक्रिय सदस्य है पूर्व में विधायक प्रतिनिधि थे जब स्वर्गीय श्री माधव सिंह ध्रुव केबिनेट मंत्री रहे थे सन् 2000से2003 में, वहीं सन् 2014 से 2018 तक जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 19 सिहावा जनपद सदस्य रहे। अंजोर सिंह निषाद ने चैनल इंडिया, rknews cg mp से चर्चा में बताया कि मेरा जिला पंचायत सदस्य हेतु चुनाव मैदान में उतरने का उद्देश्य है जनताओ से जुड़े जनसमस्याओं को शासन प्रशासन तक लाने व उनका निराकरण कर विकास कार्य की व वनांचल क्षेत्र में पुल,सड़क बिजली, पानी,की इन सुविधाओं से वंचित वनांचल क्षेत्र के लोगों को उनके हक में न्याय दिलाकर विकास की बुनियाद रखने की मंशा से चुनाव मैदान में उतरने को तत्पर है ।और वहीं कांग्रेस पार्टी अंजोर सिंह निषाद की मंशा जानकार अपना प्रत्याशी घोषित कर सकता है यह समय ही बता पायेंगा फिलहाल
जैसे ही आरक्षण प्रकिया पुरा हुआ और क्षेत्र क्रमांक 12 से जिला पंचायत सदस्य हेतु नाम उभरकर सामने आ रहा अंजोर सिंह निषाद जो लोगो की पसंद बन लोगों के हर जुबान पर नाम आ रहा गांव ,हो या शहर लोगों के साथ हमेशा जनसेवा कार्य में बढ़चढकर हिस्सा लेते हैं और लोगों के लिए जैसे वार्ड, गांव,समाज, और धार्मिक कार्यों में हमेशा समाज सेवा का कार्य में आगे रहते हैं अंजोर सिंह निषाद जो ग्राम हिरापुर (सिहावा ) निवासी , जिला धमतरी जो जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 12 कांग्रेस से संभावित उम्मीदवार हैं जो प्रबल दावेदार माने जाते है पूर्व में जनपद सदस्य रह चुके हैं राजनीति के क्षेत्र में दिग्गज नेताओं से अच्छा तालमेल है जो इस चुनाव में अगर कांग्रेस पार्टी अंजोर सिंह निषाद को अपना प्रत्याशी घोषित कर चुनाव मैदान में उतारते हैं तो निश्चित है उनका चुनाव में जितना तय बता रहे उनके समर्थक, अंजोर सिंह निषाद जी अपने नाम के साथ साथ विकास का भी वनांचल क्षेत्र में उजियारा फैलायेंगे जो पूर्व में जनपद सदस्य रहकर जनताओ से जुड़े जन समस्याओं को विकास कार्य पुरा नहीं कर पाये थे उस अधूरे कार्य को पुरा करने का उद्देश्य लेकर इस चुनाव मैदान में उतरने को तैयार हैं निषाद जी समाजिक, धार्मिक,व राजनैतिक के क्षेत्र में सुलझे हुए शख्सियत हैं पारा हो चाहे गांव व नगर इनके सहज सरल स्वभाव प्रेम व्यवहार के धनी व्यक्ति कहते हैं लोग इनकी एक खासियत है हमेशा जनकल्याण की भावना रख लोगों की मदद करने में पीछे नहीं रहते चाहे समाजिक हो, धार्मिक हो,या राजनैतिक निषाद जी के इन्हीं कार्य को लेकर वर्तमान चुनाव में इनको जनता जनार्दन का भरपूर सहयोग मिलने की आसार हैं कांग्रेस पार्टी से सबसे अव्वल नंबर पे संभावित उम्मीदवार के रूप में पहली पसंद बन कर है उनके नाम की मांग की चर्चा व जगह जगह उन्ही के नाम को लोग कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवार बनाने की चर्चा व मांग कर रहे हैं। किन्तु अब तय करना यह है कि अंजोर सिंह निषाद के नाम पर मुहर लगाना कांग्रेस पार्टी के ऊपर है।