संपादक राजू साहू की खास रिपोर्ट
मां भगवती शाकंभरी का पूजा अर्चना कर जल कालश शोभायात्रा भ्रमण पूरे हसदा ग्राम में किया गया। एवं प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया । तथा श्रद्धा के फुल डांस ग्रुप द्वारा संस्कृति कार्यक्रम पूरे महोत्सव को सराबोर कर हर्षौल्लास से भर दिया ।
इस कार्यक्रम में अध्यक्षता :- कर रहे थे संतोष पटेल जी कार्यकारिणी अध्यक्ष राजिम राज एवं अध्यक्ष तहसील इकाई मगरलोड एवं
अति विशिष्ट अतिथि :- तेजराम पटेल की कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कोरिया महाराज समाज छत्तीसगढ़ एवं अध्यक्ष कोसरिया मरार समाज राजिम राज। एवं
राजेंद्र नायक पटेल जी संयोजक कोसरिया पटेल समाज छत्तीसगढ़ एवं अध्यक्ष अखिल भारतीय मरार माली कुशवाहा मरार महासंघ छत्तीसगढ़
विशिष्ट तिथि :- सोमनाथ पटेल जी जिला अध्यक्ष गरियाबंद एवं प्रदेश महामंत्री , नारायण पटेल जी सचिव, कैलाश पटेल जी , गणपत पटेल जी, बिसात पटेल, युगल किशोर पटेल, सुखराम पटेल, सुनिती पटेल, दीपक पटेल भरत पटेल हरण पटेल हरक पटेल दशरथ पटेल गुलाब पटेल मोहन पटेल , खिलेश्वर पटेल एवं समस्त तहसील इकाई मगरलोड एवं समस्त मरार पटेल समाज हसदा नंबर 1