Ad Code

Responsive Advertisement

तहसील अधिवक्ता संघ नगरी के मनोज ठाकुर बने अध्यक्ष ,तुलसी राम साहू सचिव निर्वाचित हुए,,,,अधिवक्ताओं ने दिया बधाई,,,,

 संपादक राजू साहू की खास रिपोर्ट 

नगरी/ सिहावा-तहसील अधिवक्ता संघ नगरी जिला धमतरी का निर्वाचन 21 जनवरी को निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता कुशाल चंद जैन के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ जिसमें अध्यक्ष अधिवक्ता मनोज सिंह ठाकुर ,सचिव अधिवक्ता तुलसीराम साहू,उपाध्यक्ष सुरेश कुमार प्रजापति,


श्री मति रीना दीपक,सह सचिव प्रमोद कुमार साहू,कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार साहू ,क्रीड़ा सचिव मुकेश सेमरे, ग्रंथालय प्रभारी पुष्पेंद्र साहू,सह प्रभारी खिरेंद सुरेशा,संरक्षक दीपक सोनी,कार्यकारणी सदस्य--कुशाल चंद जैन,टी बी अग्रवाल मारुत गंजीर,आर पी साहू,



 दिलीप शर्मा चित्रभानु तेजस,दुष्यन्त कौशल,निर्वाचित हुए,इस महती अवसर पर मोहित शांडिल्य, जागेश सोलंके,गुलाब भारती गोस्वामी, अभिषेक जैन,सुरेश कुमार साहू, मुकेश साहू,खेमराज देवांगन, राजेन्द्र मिश्र,सु श्री ध्रुव जी,सु श्री चनाप जी,एवम समस्त अदिवक्ता गण मुंशी गण आफिस स्टाप उपस्थित रहे! तहसील अधिवक्ता संघ नगरी के अध्यक्ष मनोज ठाकुर व सचिव तुलसी राम साहू ने चैनल इंडिया, rknews cg mp को बताया कि अधिवक्ता संघ तहसील नगरी के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का हमेशा यही उद्देश्य रहेगा एकता का ।।।

Ad Code

Responsive Advertisement