संपादक राजू साहू की खास रिपोर्ट
नगरी /सिहावा - नगर पंचायत नगरी के युवा व सरल स्वभाव के हरीश साहू पूर्व पार्षद,सभापति जो कांग्रेस पार्टी के समर्पित युवा नेता है एवं जिला किसान कांग्रेस कमेटी के महामंत्री साथ तहसील साहु समाज व्यापारी प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष है पूर्व नगर पंचायत चुनाव में विजय प्राप्त कर अपने वार्ड के अनेक विकास कार्य किये जिससे आज वर्तमान में उस वार्ड के मतदाताओं में अपनी अलग पहचान और लोगों में एक जनसेवक की अमिट छाप लगा हुआ है वर्तमान में नगर पंचायत चुनाव में कांग्रेस से संभावित पार्षद पद के उम्मीदवार बनकर अभी से मतदाताओं में मेल-मिलाप का दौर अपने वार्ड क्रमांक 15 चुनाव प्रचार प्रसार का बिगुल छेड़ दिया है हरीश साहू को चुनाव मैदान में उतारने को वार्डवासी प्रोत्साहित कर रहे हैं जिसके चलते
वार्ड क्रमांक 15 में दावेदारी कर रहे हैं। जिन्होंने पूर्व में पार्षद रहकर अपने वार्डो में मुलभूत सुविधाओं को लेकर वार्ड वासियों के लिए विभिन्न विकास कार्य करवाये कार्य करवाये जिसके चलते पूरे वार्ड में हरीश साहू के कार्य शैली और वार्ड वासियों के लिए अपना पन उस वार्ड के मतदाता काफी प्रसन्न है और लोगों की जुबान पर अब की बार हरीश साहू के बोल निकल रहे हैं जानकारी में श्री साहू जी की अपने बात को बेझिझक होकर लोगों की जनसमस्याओं पर आवाज उठाते हैं हरीश साहू राजनैतिक के साथ साथ समाजिक स्तर पे महत्वपूर्ण भूमिका में हैं फिलहाल चुनावी समीकरण को लेकर क्या कांग्रेस पार्टी नगर पंचायत नगरी के वार्ड क्रमांक 15 से हरीश साहू पर विस्वास जता पाता है या नहीं यह चुनावी माहौल बता पायेगा।