Ad Code

Responsive Advertisement

नगर निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत में साहू समाज एक जुट हो: रूपेंद्र कुमार साहू,,,,


 संपादक राजू साहू की खास रिपोर्ट 

नगरी/सिहावा- नगर साहू समाज नगरी की सामाजिक बैठक माँ कर्मा भवन नगरी में सामाजिक संघठन व सामाजिक प्रक्रिया के तहत आहूत किया गया जिसमे त्रिस्तरीय नगरीय निकाय चुनाव नगर पंचायत अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षदों के संबंध में विस्तृत चर्चा कर सभी प्रत्यासीयों ने अपना परिचय सामाजिक एवं राजनितिक जीवन में किए गयें योगदान और नगरी नगर के विभिन्न पदों में रह कर किये गए सेवा भावना कों प्राथमिकता से रखा जिस पर समीक्षा कर समाज द्वारा निर्णय लिया गया कि नगरी नगर में साहू समाज की बाहूलता है और सामाजिक जन विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर समाज/नगर का नाम रोशन करतें आ रहें है साथ की नगरी नगर में साहू समाज का लगभग पाँच हजार वोटर्स है, ऐसी स्थिति में समाज द्वारा सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि दोनों राजनैतिक दल साहू प्रत्यासी को चुनाव अड़नें हेतु टिकट देती है जो उसे विजय बनाने हेतु संकल्पित है. अध्यक्ष पद के दावेदारों में अपने विचार रखें जिसे समाज ने उनके विचारों का ताली बजाकर समर्थन दिया एवं आगामी बैठक अतिशीघ्र सामाजिक संघठन की दृष्टिकोण से एक सप्ताह के भीतर रखनें का निर्णय किया गया है बैठक में नगर साहू समाज के सभी पदाधिकारी / कर्मचारी प्रकोष्ठ, व्यापारी प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ, संचालक समिति नगरी नगर के 31 पांघर प्रमुख व अदस्य उपस्थित थे। आगामी बैठक में प्रत्येक परिवार की उपस्थिति अनिवार्य रखा गया है। समाज द्वारा प्रेस विज्ञप्ति ज्वालाप्रसाद साहू ने जारी किया। जिसमे अध्यक्ष अमृत लाल साहू अध्यक्ष ईश्वर लाल साहू उपाध्यक्ष ज्वाला प्रसाद साहू कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार साहू सचिव संतोष कुमार साहू।

हरिश साहू मो.-98937-28743

अध्यक्ष म.प्र. श्रीमती अनुसुईया साहू मो.-94060-34717

अध्यक्ष कर्म.प्र. छबीनारायण साहू मो.-88898-24028

क्रमांक

नगरी, दिनांक-

नगर साहू समाज एकता का प्रतीक समाज का समर्थन

अध्यक्ष व्या.प्र. रूपेन्द्र कुमार साहू मो.-78059-23666

अध्यक्ष संचालक मंडल विनय कुमार साहू मो.-81035-54712

सचिव संचालक मंडल महेन्द्र साहू मो.-81030-40141,

Ad Code

Responsive Advertisement