शासकीय नवीन प्राथमिक शाला बस्ती पारा खिसोरा गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
सर्वप्रथम महात्मा गांधी भारत माता पुष्पमाला अर्पण एवं देशभक्ति की जोश में प्रधान पाठक साधना साहू के द्वारा ध्वजारोहण किया गया
शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष मनोज साहू, वरिष्ठ नागरिक संतु साहू ,तीजन पटेल, गोपेश्वर पटेल, ममता पटेल, खेमराज साहू, देहुती पटेल, रमेश बंसोर, राजकुमारी पटेल, झरियारिन साहू ,प्रधान पाठक साधना साहू, शिक्षिका खेमलता साहू ,कल्पना रात्रे, कुंती पटेल ,दुलेश्वरी साहू ,तीजन पटेल, ।