Ad Code

Responsive Advertisement

भेण्डरी भाजपा समर्पित पार्टी से राजेश्वरी आनंद पटेल और बीस पंचो ने भरा नामांकन

संपादक राजू साहू की खास रिपोर्ट 

मगरलोड :- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बिगुल बज चुका सरपंच और पंच नामांकन फार्म दाखिल करने पहुंच रहे हैं। भेण्डरी में भाजपा समर्पित पार्टी द्वारा बाजे गाजे से लगभग 200 भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रत्याशियों के रैली निकाली गई। 



ग्राम शीतला माता एवं ग्राम के समस्त देवी-देवताओं पूजा अर्चना कर कर ग्राम पंचायत भवन पहुंचेते ही श्री फल तोड़कर पूजा अर्चना कर पंचायत भवन प्रवेश कर रिटर्निंग 


ऑफिसर के पास भेण्डरी पंचायत में भाजपा समर्पित पार्टी से सरपंच पद हेतु राजेश्वरी आनंद पटेल और बीस वार्ड के बीस पंचो ने एक साथ नामांकन फार्म दाखिल किया।साथ रिटर्निंग निर्वाचन अधिकारी विकास डड़सेना ने फार्म जमा कर फार्म रसीद दिया  



 समस्त कार्य कर्ता मिलजुल कर कार्य करने अपनी किया गया। साथ ही जनपद सदस्य प्रत्याशी विनीता संतशरण साहू शनिवार मगरलोड़ तहसील में कार्यकर्ताओं के साथ जाके नामांकन फार्म दाखिल करेंगे

Ad Code

Responsive Advertisement