Ad Code

Responsive Advertisement

बड़े झाड़ के जंगल में आवास निर्माण हेतु हर संभव प्रयास मेरी पहली प्राथमिकता: बलजीत छाबड़ा,,,,, कांग्रेस जनप्रतिनिधियो द्वारा इस मामले में अब तक कोई उचित पहल की राह नहीं दिखाई दे रहा,,,,,,,


संपादक राजू साहू की खास रिपोर्ट 

 नगरी/सिहावा - बड़े झाड़ के जंगल में आवास निर्माण हेतु हर संभव प्रयास मेरी पहली प्राथमिकता रहेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित लोगों को लाभ पहुंचाने मुलभुत सुविधा उपलब्ध कराने में हर संभव प्रयासरत रहुंगा उक्त बातें बलजीत छाबड़ा भाजपा से अध्यक्ष पद हेतु अधिकृत प्रत्याशी ने नगर पंचायत नगरी चुनाव प्रचार प्रसार जनसंपर्क के दौरान वार्ड क्रमांक 02 व बड़े झाड़ जंगल लगे के रहवासियों ने बलजीत छाबड़ा को इस समस्या से अवगत कराकर उनसे इस मामले पर गौर करते हुए शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने की बात कही व कहा की बड़े झाड़ जंगल में आवास निर्माण हेतु शासन की नियमावली रहता है और इसे शासकीय स्तर पर बदलाव कर शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने मै हर लडाई लड़ने तैयार हूं क्योंकि केन्द्र और राज्य में भाजपा की सरकार है जिसका लाभ आप सभी को मिलेगा । वहीं इस बड़े झाड़ जंगल से लगे रहवासियों ने कहा कि अब तक कांग्रेसजन प्रतिनिधीयो ने इस समस्या पर कोई उचित पहल नहीं किया शायद जिसके चलते हम आज प्रधानमंत्री आवास निर्माण योजना का लाभ लेने भटक रहे हैं।

जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।

Ad Code

Responsive Advertisement