संपादक राजू साहू की खास रिपोर्ट
नगरी /सिहावा- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2047 में विकसित भारत का जो सपना देखा है उस सपने को साकार करने में मै एक सिपाही की तरह कार्य करूंगा उक्त बातें जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 12 से अधिकृत उम्मीदवार अरूण सार्वा ने ग्राम सांकरा में विभिन्न समाजिकजनो और भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में कही उक्त बैठक ग्राम सांकरा में आयोजित किया गया था जिसमें विभिन्न समाजिकजनो व भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में बैठक 31 जनवरी को हुआ
जिसमें वर्तमान जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 12 से भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी अरूण सार्वा ने इस संवाददाता को बताया कि किसानों को समृद्धशाली बनाना मेरी पहली प्राथमिकता है और कृषि कार्य से संबंधित सभी कार्य जो कृषि से संबंधित है शासकीय स्तर पर योजनाओं को लाभ दिलाने और गरीब किसानों को विकसित करने हर संभव प्रयास करूंगा इसी कड़ी में आगे बताया कि ग्राम सांकरा से लगे गांव में लगभग 50 एकड़ भूमि पर आक्सी पद्धति से छत्तीसगढ़ में विभिन्न प्रकार के फलो का जिसमें से 20 से 25 विभिन्न प्रकार के फलो को इस पद्धति से लगाकर इस कार्य से हजारो किसान स्वयं फसल लगाकर लाभान्वित होंगे।
इस बैठक में विभिन्न समाजिकजनो और भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा से जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 12 से अधिकृत प्रत्याशी अरूण सार्वा को बधाई देते हुए उन्हें इस चुनाव में विजयश्री दिलाने में सभी ने एक स्वर में पुरा समर्थन देने व दिलाने की बात कही। बैठक में भाजपा से अधिकृत उम्मीदवार जनपद सदस्य क्षेत्र सांकरा राजेश गोसाईं,श्रीमती सुलोचना साहु जनपद सदस्य सांकरा, पूर्व जनपद सदस्य हेमलता साहु,सति मरकाम पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत सांकरा ,
नीरा साहु उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ मानस सम्मेलन समिति सांकरा, शशि ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत सांकरा,गिरवर भंडारी अध्यक्ष ग्राम व्यवस्था समिति सांकरा एव हल्बा समाज प्रमुख, जन्मेजय साहु पूर्व अध्यक्ष साहु समाज सांकरा, पवन साहु पूर्व अध्यक्ष साहु समाज सांकरा,पारस साहु उपसरपंच सांकरा, चन्द्रभान यादव, रूपनारायण सिन्हा, संतोष साहू,माखन जी, अमृत लाल, महेश साहु,भिखम साहु,कृपा राम नाग, नागेन्द्र बोरझा, श्रवण कुमार,डिलेश्वर,शशि भूषण,बबलू, जितेन्द्र,लिलेश, सहित विभिन्न समाज व भाजपा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।