Ad Code

Responsive Advertisement

*दो अलग-अलग जगहों पर सट्टा खेला रहे आरोपियों के विरुद्ध की गई वैधानिक कार्यवाही*


 संपादक राजू साहू की खास रिपोर्ट 

*दोनों आरोपियों से 1550/- रूपये नगद एवं दो मोबाईल फोन कीमती 8000/- रुपये कुल 9550/- रूपये एवं दो नग सट्टा पट्टी किया गया जप्त*

*आरोपियों के विरुद्ध धारा 6 (क) जुआ एक्ट के तहत की गई कार्यवाही*

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जुआ,सट्टा,अवैध शराब अवैध कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के सख्त निर्देश दिये गए है।

गसी तारतम्य में थाना सिटी कोतवाली द्वारा दो अलग-अलग जगहों पर सट्टा खेला रहे दो आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किया गया है 

▪️ *(01)* आरोपी द्वारा आमातालाब रोड़ के पास आम जगह आम जगह पर अवैध रूप से अंको से रूपये पैसे का दाव लगाकर सट्टा पट्टी नामक जुआ खेलाते मिला जिसके कब्जे से नगदी 550/- रू०, 01 नग मोबाईल, 3000/-रूपये कुल 3550/- रूपये एवं सट्टा पट्टी जप्त कर थाना सिटी कोतवाली में धारा 6 (क) जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।

*आरोपी का नाम*-: नरेश साहू पिता कांता उम्र 24 वर्ष साकिन राम सागर पारा धमतरी जिला धमतरी

▪️ *(02)* आरोपी द्वारा कमल विहार कालोनी ओजस्वी अस्पताल के पास आम जगह पर अवैध रूप से अंको से रूपये पैसे का दाव लगाकर सट्टा पट्टी नामक जुआ खेलाते मिला जिसके कब्जे से नगदी 1000/- रू०, 01 नग विवो कंपनी का मोबाईल,कीमती 5000/- रूपये कुल 6000/- रूपये एवं सट्टा पट्टी जप्त कर थाना सिटी कोतवाली में धारा 6 (क) जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही किया गया। 

*आरोपी का नाम*-: नवीन रजक पिता जगदीश उम्र 28 वर्ष सा० राम सागर पारा गौरा चौक के पास धमतरी,जिला धमतरी

उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली धमतरी से प्रआर० हरिशंकर सिंहा,सौरभ पटेल, आर.डायमंड यादव,मुकेश सिन्हा,चंदर जमदार सहित थाना कोतवाली का विशेष योगदान रहा।

Ad Code

Responsive Advertisement