संपादक राजू साहू की खास रिपोर्ट
नगरी /सिहावा -ग्राम पंचायत सांकरा कोडमुड़पारा में सत्ती माई मड़ाई का आयोजन ग्रामवासियों के द्वारा 24 जनवरी को किया गया था। जिसमें रात्रि कालिन सांस्कृतिक कार्यक्रम छत्तीसगढ़ी लोक सांस्कृतिक संस्था "बस्तर के रंग "सांस्कृतिक मंच कोरमुड़पारा में किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरुण सार्वा वरिष्ठ समाज सेवक सांकरा, सुलोचना साहू जनपद सदस्य सांकरा,शशि ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत सांकरा, बुधयारीन बाई मरकाम मितानिन कोरमुड़पारा, खूबचंद भंडारी पूर्व पंच सांकरा, बिसालराम ध्रुव अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज सांकरा के आतिथ्य में कार्यक्रम शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर संजय नागवंशी, युवराज पटेल, पूनम साहू, लखन लाल साहू, किशोर मरकाम, दीप नेताम, संजय श्रीमाली, लखन लाल ध्रुव, पवन साहू, सुबेलाल साहू, केशव ध्रुव, हरी ध्रुव, व समस्त सदस्यगण आयोजक समिति सहयोग रहा।