Ad Code

Responsive Advertisement

श्री राम मंदिर सिहावा में पटेल समाज ने किया पुजा अर्चना शामिल हुऐ समाजिक बंधु,,,,,,

संपादक राजू साहू की खास रिपोर्ट 

 नगरी/ सिहावा - ग्राम सिहावा में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने पर कोसरिया मरार पटेल समाज के द्वारा बाबा श्री श्रृंगीऋषि के प्रवेश द्वार पर स्थित श्री राम जानकी मंदिर एवं मां शाकंभरी मंदिर में पूजा अर्चना किया गया। सा थ ही समस्त मरार पटेल समाज के समाजिक बंधु एवं समस्त ग्राम नगरवासी के उपस्मथिति में महाआरती किया गया, इस अवसर पर सिहावा राज के सचिव  

डीलेश्वर पटेल , 



कोष अध्यक्ष सिहावा क्षेत्र दिलीप पटेल , युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रभाकर पटेल जी , यु वा प्रकोष्ठ सचिव कमल पटेल , कपिल पटेल, आचार्य देवा वैष्णव जी ,मन्दिर पुजारी गणेश महराज जी , लुकेश पटेल , विनोद पटेल , पिंटू पटेल , मेधांस पटेल , चहक पटेल सहित समस्त ग्राम वासियों का कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग रहा उक्त जानकारी छत्तीसगढ़ प्रदेश कोसरिया मरार पटेल समाज मिडिया प्रभारी राजू पटेल ने दिया।
 

Ad Code

Responsive Advertisement