संपादक राजू साहू की खास रिपोर्ट
नगरी/ सिहावा - ग्राम सिहावा में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने पर कोसरिया मरार पटेल समाज के द्वारा बाबा श्री श्रृंगीऋषि के प्रवेश द्वार पर स्थित श्री राम जानकी मंदिर एवं मां शाकंभरी मंदिर में पूजा अर्चना किया गया। सा थ ही समस्त मरार पटेल समाज के समाजिक बंधु एवं समस्त ग्राम नगरवासी के उपस्मथिति में महाआरती किया गया, इस अवसर पर सिहावा राज के सचिवडीलेश्वर पटेल ,