संपादक राजू साहू की खास रिपोर्ट
नगरी/सिहावा - नगर निकाय चुनाव के चलते धमतरी जिले के नगर पंचायत नगरी में अब चुनावी माहौल उफान पर दिख रहा चौक हो,बस स्टैंड हो या नगर में सब की नजर सभी के जुबान पर कांग्रेस पार्टी हो भाजपा से बस यही बोल हर जुबान पर चल रहा हमारा प्रत्याशी कौन,अब बता दें आपको नगर पंचायत नगरी में भाजपा पार्टी हो या कांग्रेस से संभावित उम्मीदवार बने हैं जिसमें अनेक नाम हैं उन नामों में किसी एक शख्स को राजनैतिक पार्टी अपना उम्मीदवार घोषित कर चुनाव मैदान में उतारेगी चाहे वह कांग्रेस हो या भाजपा, फिलहाल चुनावी समीकरण में बदलाव को लेकर साहु समाज द्वारा नगर पंचायत नगरी में अपना उम्मीदवार घोषित करने की मांग कर रहे हैं, वहीं ओबीसी समाज भी अपना उम्मीदवार बने यही बोल चल रहा है ,और वहीं भाजपा हो या कांग्रेस पार्टी दोनों राजनीतिक दल इस बार किस संभावित उम्मीदवार के नाम पर मुहर लगाकर चुनाव मैदान में उतारते हैं यह जल्द ही लोगों के सामने आ जायेगा,,,,, वहीं चैनल इंडिया, RKNEWS CG MP ने अधिकांश वार्डों में चुनावी माहौल का जायजा लिया तो सभी का यही बोल है अब इस चुनाव में बदलाव होगा बदलाव शब्द को लेकर विस्तार से पुछने पर संक्षिप्त में कहा चुनाव आयेगा सब पता चल जायेगा,,,,,,,,,