Ad Code

Responsive Advertisement

*धमतरी पुलिस,थाना अर्जुनी द्वारा अवैध शराब बेचने ले जा रहे आरोपी के विरुद्ध की गई वैधानिक कार्यवाही कार्यवाही*


 

संपादक राजू साहू की खास रिपोर्ट 

*आरोपी से कुल 22 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 1980/-रु० एवं प्रयुक्त वाहन कीमती 60,000/- रू० जुमला 61980/-रूपये जप्त कर,धारा 34 (1) आब०एक्ट के तहत की गई कार्यवाही* 


 धमतरी पुलिस,थाना अर्जुनी द्वारा मुखबिर के बताए अनुसार ग्राम अर्जुनी बिजली ऑफिस के सामने बताए हुलिया के आधार पर एक मोटर सायकल हीरो सी.डी.डीलक्स क्र.CG-05AQ-6304 को रोककर नाम पता पूछने पर अपना नाम गजाधर साहू पिता सरजू राम साहू उम्र 50 वर्ष साकीन कुरमातराई बताया और मो०सा० चेक किए जाने पर एक थैले में रखे 22 पौवा देशी प्लेन शराब प्रत्येक में 180-180 एमएल.शराब भरी हुई किमती 1980/- रुपये एवं प्रयुक्त मोटर सायकल कीमती 60,000/- रुपये जुमला 61,980/- रूपये गवाहों के समक्ष जप्त कर   

 आरोपिया के विरुद्ध थाना अर्जुनी में धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई।

 

*आरोपी का नाम*-: गजाधर साहू पिता सरजू राम साहू उम्र 50 वर्ष साकीन कुरमातराई, थाना-अर्जुनी,जिला-धमतरी

(छ.ग.)


सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना अर्जुनी प्रआर०नितिन पांडेय,आर.प्रशांत पांडेय,राजेश साहू सहित अर्जुनी पुलिस का विशेष योगदान रहा।

Ad Code

Responsive Advertisement