संपादक राजू साहू की खास रिपोर्ट
नगरी/सिहावा - क्षेत्र की जाने-माने युवा किसान और कृषक रत्न से सम्मानित भाई अरुण कुमार सार्वा को जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 से भाजपा का अधिकृत प्रत्याशी बनाया गया है, जैसे ही यह खबर निकल कर सामने आई वैसे ही सिहावा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं और आम जनता ने नारेबाजी करते हुए धुमधाम से पटाखे फोड़ कर अरूण सार्वा के कार्यकर्ताओ ने भाजपा पार्टी के जिंदाबाद के नारे और भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा के फैसले का जोरदार स्वागत किया है, लोगों में उत्साह का संचार हुआ है एवं पूरे अंचल में हर्ष का माहौल बना हुआ है। इस बीच क्षेत्र की जनता से प्रतिक्रिया लिया गया तो उनका कहना है कि अरुण सार्वा को निश्चित रूप से जनता का भरपूर आशीर्वाद मिलेगा और उनकी जीत सुनिश्चित है।
इस मौके पर अरूण सार्वा ने कहा कि भारतीय पार्टी ने जिस उम्मीद और विश्वास के साथ मुझ पर भरोसा जताया है उस पर जरुर खरा उतरुगां, उन्होंने जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं स्थानीय कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया है,
बता दें कि अरुण सार्वा के दादा स्व.रघु राम साहू जी जो मालगुजार थे एवं जनसंघ पार्टी के संस्थापक सदस्य में से एक थे, इनके पिताजी रामभुवन साहू जी भाजपा के बहुत पुराने कार्यकर्ता रहे हैं।