संपादक राजू साहू की खास रिपोर्ट
नगरी/ सिहावा- सिहावा से कमल पटेल पिता संतोष पटेल दादा स्व श्री कुंवर सिंह पटेल भूतपूर्व राज अध्यक्ष, वधू पक्ष से कन्या ओमेश्वरी पटेल पिता सनत राम पटेल ग्राम धनगांव लोहारा जिला बालोद में सगाई का कार्यक्रम हुआ जिसमें सिहावा राज के युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सियाशरण पटेल , एवं युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सिहावा क्षेत्र प्रभाकर पटेल , सांकरा से अध्यक्ष प्रेमलाल पटेल ,कपिल पटेल डाटा संयोजक, मंदिर पुजारी गणेश पटेल, चंद्र कुमार पटेल, प्रेम पटेल ,राजेंद्र पटेल, शामिल रहे उक्त जानकारी छत्तीसगढ़ प्रदेश कोसरिया मरार पटेल समाज मिडिया प्रभारी राजू पटेल ने दिया।