Ad Code

Responsive Advertisement

*पेमन स्वर्णबेर को मिल रहा आपार जन समर्थन* _पिछड़ा वर्ग बाहुल्य नगरी में कांग्रेस ने ओबीसी को उतारा मैदान में_ ,,, नगरी/ सिहावा -


 

संपादक राजू साहू की खास रिपोर्ट 

नगर पंचायत नगरी में राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के अधिकृत अध्यक्ष प्रत्याशी पेमन स्वर्णबेर काफी अरसे से राजनीति में सक्रिय है ,एक दफा जब दोनों पार्टी ने पिछड़ा वर्ग को साधते हुए एक ही समाज के दो लोगों पर विश्वास जताया था । जिसके परिणाम स्वरूप अन्य ने विजय प्राप्त किया। पर इस बार ऐसी स्थिति नहीं है नगर पंचायत नगरी में कांग्रेस ने पिछड़ा वर्ग को महत्व देते हुए पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार को मैदान में उतारा है जिसका सीधा-सीधा असर देखने को मिल रहा है। पिछड़ा वर्ग की एकजुटता इस बार देखने को मिल रहा है.. और कई बार आंदोलन,आदि हुआ परन्तु केवल कांग्रेस पार्टी ने जनता की बात को सुना वरन् समझा और उनके मुताबिक जन नायक मैदान में उतारा है। अब देखना ये होगा की पिछड़ा वर्ग के दावेदार उतरना कितना कारगार साबित होगा।

Ad Code

Responsive Advertisement