Ad Code

Responsive Advertisement

वार्डों में चला बलजीत छाबड़ा का चुनावी जनसंपर्क ,,,, भाजपा से अधिकृत सभी उम्मीदवार लगा रहे जीत के लिए पुरी जोर,,,,



संपादक राजू साहू की खास रिपोर्ट 

नगरी/ सिहावा- आज 02 फरवरी को नगर पंचायत नगरी में चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा प्रत्याशी अपने अपने स्तर पर इस चुनाव में फतेह हासिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं इसी कड़ी में नगर पंचायत नगरी के वार्ड क्रमांक 13 मे अध्यक्ष पद हेतु अधिकृत भाजपा प्रत्याशी बलजीत छाबड़ा, वार्ड क्रमांक 13 पार्षद प्रत्याशी यशकरण पटेल, वार्ड क्रमांक 14 प्रत्याशी शंकर देव, सहित नगरवासियों ने सुबह से ही जनसंपर्क करते दिखे चुनावी जनसंपर्क में भाजपा समर्थक सहित प्रमुख रूप से रामगोपाल साहु, दिपेश निषाद, राजेन्द्र नाग बुथ अध्यक्ष, हेमलाल सेन,बलदेव निषाद, रूपेश पटेल,ललीत पटेल, मनोज नाग, गोपी यादव, योगानंद गौर,लिलेश्वर देवांगन, विश्वनाथ सोम,करण यादव, सुशील गौर, रविन्द्र गौर,केशव साहु,हरिचंद साहु,लोमश पटेल, निरंजन साहु,खिंजन साहु, शामिल रहे इसी कड़ी में भाजपा से अधिकृत उम्मीदवार अध्यक्ष पद हेतु बलजीत छाबड़ा, यशकरण पटेल वार्ड क्रमांक 13 अधिकृत प्रत्याशी, शंकर देव भाजपा वार्ड क्रमांक 14 से अधिकृत प्रत्याशी, सहित महिला कार्यकर्ता समेत नगरवासियों ने वार्ड क्रमांक 13 ,14 ,और 15, के मतदाताओं के घर घर जाकर लोगों से अपने लिए समर्थन और आशीर्वाद मांगा और।

Ad Code

Responsive Advertisement