राजू साहू की खास रिपोर्ट
नवागांव हाई स्कूल के पास की घटना
मगरलोड। मगरलोड क्षेत्र में एक फिर बड़ी घटना सामने आई है ट्रैक्टर को ओवरटेक करते बाईक चालक की दबने से की मौत हो गई। अपनी पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था। मौके पर चौकी बड़ी करेली स्टाफ पहुंचे, शव पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 29 अगस्त को ग्राम हसदा करेली बड़ी चौकी निवासी ताम्रज ध्रुव पिता चैतू राम ध्रुव उम्र
30 वर्ष सुबह घर से 8.15 बजे मोटरसाइकल साइन होंडा सीजी
05 वी 7855 में अपनी पत्नी को ससुराल से लाने के लिए निकला हुआ था। लगभग 8.30 बजे मेन रोड नवागांव हाई
स्कूल के पास कुंडेल से गिट्टी भरकर महेंद्रा ट्रैक्टर सीजी 05 जी 7469 को ओवर टेक करते वक्त बाईक चालक ट्रैक्टर की चपेट में आ गया जिससे उसके सिर व पीठ में गंभीर चोट लगने से मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही
थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत शुक्ला, प्रधान आरक्षक शेषनारायण पांडे,चैतराम जोगी मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। ट्रैक्टर को चौकी में खड़ा किया गया है।