Ad Code

Responsive Advertisement

*12 सूखे नशे के सौदागर, 03 शराब के,एक चाकूबाज,01 स्थायी वारंटी गिरफ्तार, 31अन्य पर प्रतिबंधात्क कार्यवाही*

 *धमतरी पुलिस का बड़ा अभियान - 43 स्थानों पर दबिश- नशे पर कड़ा प्रहार* 

▪️ *धमतरी पुलिस का संदेश- नशे और अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस, अभियान आगे भी जारी रहेगा*

◆वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशन में धमतरी पुलिस द्वारा कल तड़के सुबह एक विशेष सघन "अभियान निश्चय" चलाकर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 43 स्थानों पर दबिश दी गई।

◆ इस दौरान अलग-अलग कुल 20 टीम बनाकर गुंडा-बदमाश, असामाजिक तत्व एवं मादक पदार्थों के अवैध कारोबारियों पर कड़ी कार्यवाही की गई।


 🔹 *अभियान की प्रमुख कार्यवाही*-: 

◆ *एनडीपीएस एक्ट*-: 

कुल 10 प्रकरण, 12 आरोपी गिरफ्तार

◆ *जप्त मादक पदार्थ :*

▪️ 04 किलो 240 ग्राम गांजा

▪️ 13.06 ग्राम हेरोइन (चिट्टा)

◆ *आबकारी एक्ट*-: 

● 03 प्रकरण, 03 आरोपी गिरफ्तार

09.760 लीटर अवैध शराब जप्त

◆ *प्रतिबंधक कार्यवाही*-: 

धारा 170 बीएनएसएस. के तहत - 25 प्रकरण, 25 व्यक्ति

◆ धारा 126- 135 बीएनएसएस. के तहत - 25 प्रकरण, 25 व्यक्ति

◆ *आर्म्स एक्ट*

● 01 आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही

◆ *अन्य कार्यवाही*-: 

●02 गिरफ्तारी वारंटी गिरफ्तार

●02 स्थायी वारंटी गिरफ्तार

🔹 *विशेष पहल*

 अन्य कुल 31 आरोपियों के विरुद्ध बारंबार शिकायत प्राप्त हुई थी जिसको पुलिस लाईन धमतरी में परेड करवाई गई एवं उन्हें नशे से दूर रहने और किसी भी अवैध गतिविधि में शामिल न होने की शपथ दिलाई गई।

🔹 *धमतरी पुलिस का संदेश*-:

धमतरी पुलिस जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने, नशे के विरुद्ध लड़ाई लड़ने एवं गुंडा-बदमाशों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार सघन अभियान चला रही है।

आगे भी ऐसी कड़ी कार्यवाहियां निरंतर जारी रहेंगी।

Ad Code

Responsive Advertisement