धमतरी। धमतरी रोड में एक और बड़ी घटना नेशनल हाईवे में सड़क किनारे ग्राम छाती के पास नाली में गिरने से बाइक सवार दो लोगों की पानी के अंदर ही मौत हो गई। मौके पर कुरूद पुलिस पहुंची, शव पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए कुरूद भेज दिया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चितवन ध्रुव 50 वर्ष ग्राम रानीपरतेवा थाना छुरा जिला गरियाबंद और चोवा दास 37 वर्ष ग्राम नवागांव थाना अर्जुनी, बाइक क्रमांक CG04 PT 1760 में जा कुरूद की ओर रहे थे। इसी दौरान छाती के आगे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाली में जा घुसी। यह लगभग चार फीट गहरा है और पानी भरा हुआ है। दोनों के गिर जाने के बाद सिर में चोट आई जिससे पानी के अंदर ही मौत हो गई। सूचना पर कुरूद पुलिस पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
