*ओम लक्ष्मी फाउंडेशन के "आज की शाम शहीदों के नाम" कार्यक्रम में एसपी. धमतरी ने दी श्रद्धांजलि, युवाओं को नशामुक्त जीवन का दिया संदेश*
▪️ स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 15 अगस्त 2025 को ओम लक्ष्मी फाउंडेशन द्वारा इंडोर स्टेडियम आमातालाब रोड धमयरी में "आज की शाम शहीदों के नाम" कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर धमतरी पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार ने कार्यक्रम में शामिल होकर वीर शहीदों को नमन किया एवं उनकी शहादत को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
●एसपी.धमतरी सूज सिंह परिहार ने अपने उद्बोधन में कहा कि आजादी हमें शहीदों के बलिदान की वजह से मिली है, जिसे हमें हमेशा याद रखना चाहिए। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज की पीढ़ी नशे के जाल में फंस रही है, जो उनके जीवन और समाज दोनों के लिए घातक है। उन्होंने युवाओं से नशा छोड़कर राष्ट्र निर्माण में सकारात्मक योगदान देने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने सायबर अपराधों के बढ़ते मामलों की जानकारी देते हुए जागरूक रहने की अपील की।
इस दौरान एसपी.धमतरी सूरज सिंह परिहार ने सुप्रसिद्ध कवि माखनलाल चतुर्वेदी की अमर कविता "पुष्प की अभिलाषा" का पाठ करते हुए बताया कि एक पुष्प की सच्ची अभिलाषा मातृभूमि के चरणों में समर्पित होना है। इस कविता के माध्यम से उन्होंने युवाओं को देशभक्ति एवं त्याग का संदेश दिया।
●कार्यक्रम में उपस्थित सीएसपी. अभिषेक चतुर्वेदी (IPS) ने भी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशा व्यक्ति के जीवन को अंधकार की ओर ले जाता है, इसलिए नशे से हमेशा दूर रहें। उन्होंने सायबर अपराधों की गंभीरता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अज्ञात नंबर से आने वाले कॉल या ठगी के प्रयास की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय पर कार्यवाही की जा सके।
●ओम लक्ष्मी फाउंडेशन द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम शहीदों की स्मृति को समर्पित रहा, वहीं इसमें युवाओं को नशा मुक्ति और सायबर अपराधों से बचाव का महत्वपूर्ण संदेश भी दिया गया।

