Ad Code

Responsive Advertisement

*स्वतंत्रता दिवस पर नशामुक्ति और देशभक्ति का संदेश लेकर सैकड़ों युवाओं ने निकाली बाइक रैली*


 

धमतरी। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जागरूक युवा मंच धमतरी के तत्वाधान में नशामुक्ति और देशभक्ति की थीम पर भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ शहर के शिवाजी चौक से हुआ, जो घड़ी चौक होते हुए बिलाई माता मंदिर परिसर तक पहुंची। इस अवसर पर जिले भर से सैकड़ों की संख्या में युवा उत्साहपूर्वक शामिल हुए और पूरे शहर में वंदे मातरम् व भारत माता की जय के नारों से देशभक्ति का माहौल गूंज उठा।


रैली के दौरान प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा लहराते हुए नशामुक्त समाज का संदेश दिया। आयोजन का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रहकर देश के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित करना था। जागरूक युवा मंच के कोमल संभाकर ने कहा स्वतंत्रता दिवस सिर्फ झंडा फहराने का दिन नहीं, बल्कि अपने कर्तव्यों को याद करने का अवसर है। आज का सबसे बड़ा कर्तव्य है नशे जैसी बुराइयों से दूर रहना और समाज को स्वस्थ, मजबूत और जागरूक बनाना। हमारी ये रैली युवाओं के अंदर वही देशभक्ति और जागरूकता का जज़्बा जगाने का प्रयास है।


कार्यक्रम के सफल आयोजन में मंच के सभी पदाधिकारी और सदस्य सक्रिय रूप से जुड़े रहे। स्थानीय लोगों ने भी जगह-जगह रैली का स्वागत किया। तिरंगा यात्रा में प्रमुख रूप से कोमल संभाकर, विनोद डिंडोलकर, राहुल पंडित, प्रेम राव, डीजे मोनू, संदीप देवांगन, अविनाश देवांगन, ख़ुशराज साहू, सुनील नागवंशी,पंकज सम्भाकर,मनीष खरे, संजू यादव सहित सैकड़ों युवा शामिल रहे।

Ad Code

Responsive Advertisement