Ad Code

Responsive Advertisement

फेंसिंग तार में करंट दौड़ने से 32 वर्षीय महिला की मौत


 नगरी ब्लॉक में एक दिलदहलाने वाली घटना ग्राम बेलरगांव में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया। खेत में लगे फेंसिंग तार में करंट दौड़ने से 32 वर्षीय महिला हेमलता पटेल पति ख़िरबान पटेल की मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, खेत में बोर चलाने के लिए बिजली केबल का उपयोग किया गया था। यह केबल फेंसिंग तार से सट गया, जिससे पूरा तार करंट प्रवाहित हो गया और हादसा घटित हुआ।


स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतिका हेमलता पटेल बेलरगांव स्थित यूनिक स्कूल में सफाईकर्मी का काम करती थीं। घटना के दिन 25 सितंबर की सुबह करीब 9:30 बजे वह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थीं, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटीं। परिजन जब स्कूल पहुंचे तो पता चला कि वह वहां पहुंची ही नहीं थीं।


अगले दिन सुबह लगभग 10 बजे पास के खेत में महिला का शव फेंसिंग तार में चिपका हुआ मिला। खेत पर काम कर रहे ग्रामीणों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। सूचना पर तत्काल सिहावा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस शव को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।


इस दर्दनाक हादसे ने गांव को झकझोर दिया है। लोग बिजली और लापरवाही से हुए इस हादसे पर गहरी नाराज़गी और दुख जता रहे हैं।


Ad Code

Responsive Advertisement