धमतरी /शासन के निर्देशानुसार दिनांक 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक "सेवा पखवाड़ा दिवस" मनाया जा रहा है। इसके तहत जनपद पंचायत धमतरी में दिनांक 26 सितंबर को शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दिव्यांगजनों हेतु परीक्षण मूल्यांकन, प्रमाणीकरण / नीवनीकरण, दिव्यांग प्रमाण पत्र, यु.डी.आई.डी. कार्ड, का पंजीयन / वितरण, ड्रायविंग लायसेंस, श्रम विभाग द्वारा श्रम कार्ड से संबंधित कार्य, स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण, खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड से संबंधित कार्य, परिवहन विभाग द्वारा बसपास एवं ड्राईविंग लाइसेंस बनाना से संबंधित कार्य के लिए स्टाल लगाया गया। जनपद पंचायत धमतरी द्वारा आयोजित शिविर में कुल 102 मांग/आवेदन प्राप्त हुआ। उक्त शिविर में अंगिरा ध्रुव अध्यक्ष जनपद पंचायत धमतरी, मोनिका देवांगन सभापति, महिला एवं बाल विकास विभाग धमतरी, जिला पंचायत धमतरी, धनेश्वरी साहू सदस्य, जिला पंचायत धमतरी, अमन साहू सभापति कृषि विभाग, जनपद पंचायत धमतरी, कीर्तन मीनपाल, अनिता यादव सदस्य जनपद पंचायत धमतरी, मनीषा पाण्डे उपसंचालक समाज कल्याण विभाग धमतरी, दीपक ठाकुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धमतरी, एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग द्वारा 42 दिव्यांगजनों का पंजीयन किया गया। जिसमें मोट्राईज्ड ट्रायसयकिल, ट्रायसकल, श्रवण यंत्र व्हीलचेयर, यू.डी.आई.डी. कार्ड, छड़ी मांग हेतु 25 आवेदन एवं दिव्यांग प्रमाण हेतु 17 आवदेन शामिल है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 53 दिव्यांगजन का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, खाद्य विभाग द्वारा कुल 06 दिव्यांगजन का निःशक्त राशन कार्ड बनाया गया एवं श्रम विभाग द्वारा 01 दिव्यांग हितग्राही का नवीन श्रम कार्ड बनाया गया साथ ही परिवहन विभाग द्वारा 25 लोगो का लर्ननिंग लाईसेंस के लिए पंजीयन किया गया जिसमें 07 लोगों को त्वरित लाईसेंस प्रदाय किया गया।