मगरलोड ब्लाक के गौरव ग्राम खिसोरा में शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर अवसर पर नवीन बस्ती पर प्राथमिक शाला खिसोरा छात्रा कुमारी रात्रे द्वारा शिक्षकों को नारियल भेंट किया तथा कक्षा 5वीं एवं 4थी के बच्चों के द्वारा अपने हाथों से बनाया हुआ कलाकारी से पोस्ट कार्ड प्रदान किया गया इस प्रकार बड़े धूम-धाम से शिक्षक दिवस मनाया गया इस कार्यक्रम में शामिल प्रधान पाठक श्रीमती साधना साहू श्रीमती कल्पना रात्रे देहुती पटेल, हरीराम साहू शिक्षक उपस्थित थे